करौली। जिले में लांगरा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुगड़ार मोड़ से पकड़े गए आरोपी की पहचान ससेडी निवासी गहलोत (40) पुत्र नथुआ मीणा के रूप में हुई है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी वासुदेव बैसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी से 5 गुल्ले, 90 छड़ हाई एक्सप्लोसिव बरामद किए। इसके अलावा 53 फुट डेटोनेटर वायर और 10 फुट नीली बत्ती फ्यूज भी जब्त की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी इस विस्फोटक सामग्री का उपयोग अवैध खनन में करने की योजना बना रहा था। पुलिस विस्फोटक सामग्री की खरीद-बिक्री के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना पुलिस अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
बेटा-बेटी को साथ लेकर चली गई महिला : 2 दिन से ढूंढ रहा परिवार,पुलिस जुटी जांच में
March 12, 2025
11:38 am
NAMASTE RAJASTHAN E-PAPER 12.03.2025
March 12, 2025
10:35 am
अवैध विस्फोटक जब्त : लांगरा पुलिस ने 90 छड़ हाई एक्सप्लोसिव और डेटोनेटर वायर के साथ एक को दबोचा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान