धौलपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास से चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस नाकाबंदी को देखकर आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल दिनेश के नेतृत्व में पुलिस की टीम सागर पाड़ा चौकी पर बजरी रोकने के लिए नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर आती हुई दिखाई दी।
ट्रैक्टर-ट्रॉली ला रहा ड्राइवर चौकी पर की जा रही पुलिस की नाकेबंदी को देखकर चौकी से 50 मीटर दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। ट्रॉली में सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी होने पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपी की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस लाइन में रखवाया है।