जोधपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कॉर्डिनेटर व गुरुद्वारा गुर सिंघ सभा प्रधान सरदार दर्शन सिंघ लोटे व सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि नानक शाही कैडर के अनुसार 1 चैत्र, चैत्र महीने की संग्राद से सिख नववर्ष सन 557 का शुभारंभ हो रहा है साथ ही होला मोहल्ला का त्यौहार भी है अतः इस अवसर पर जोधपुर सिख समाज द्वारा भी विशेष आयोजन किये जा रहे है। सिख नव वर्ष के अवसर पर सवेरे का विशेष दीवान गुरुद्वारा गुरु तेग बहादर साहिब के तत्वावधान में व शाम का मुख्य दीवान गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा में आयोजित किया जायेगा जिसमें गुरुबाणी कीर्तन के उपरांत सरबत के भले की अरदास की जाएगी व लंगर प्रशाद का आयोजन होगा।
गतका व खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सेंट्रल कमेटि के सचिव एवं गुरुद्वारा गुरु तेग बहादर साहिब के प्रधान सेवादार सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि जोधपुर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्देश में जोधपुर सिख समाज द्वारा नव वर्ष व होला मोहल्ला को समर्पित विशेष आयोजन सिंधी कालोनी स्थिति पार्क में सवेरे 10 बजे से किया जा रहा है जिसमें सिख युद्ध कला गतका प्रदर्शन व समाज के सभी सदस्यों को शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने के संदेश के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें बच्चों से बुजुर्गो तक के लिये विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन व विजेताओं को सम्मानित व प्रमाणपत्र दिया जाएगा व कार्यकर्म के अंत में लंगर का आयोजन भी होगा।