डूंगरपुर। जिले में शुक्रवार रात बिछीवाड़ा बस स्टैंड के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दूसरी बाइक के सवार के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पन्नालाल लबाना बाइक से घर से बिछीवाड़ा बस स्टैंड की ओर जा रहा था। बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पन्नालाल के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने घायल पन्नालाल को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शव को शनिवार को बिछीवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में स्थानांतरित किया गया। मृतक के परिजनों ने दूसरी बाइक के सवार के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।