पाली। जिले में मंगलवार देर शाम को चोटिल के मिनी उर्स में जा रहे 2 लड़कों की बाइक स्लीप हो गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से 1 युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। जिसे देर रात जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार पाली शहर के हैदर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद महजर पुत्र नासिर हुसैन अपने दोस्त इंद्रा कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय फरहान पुत्र मोहम्मद शरीफ बाइक से दोनों मंगलवार शाम को चोटिला में आयोजित हो रहे मिनी उर्स में जा रहे थे। इस दौरान चोटिला रेलवे फाटक के पास उसकी बाइक असंतुलित हो गई। हादसे में दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान 18 वर्षीय मोहम्मद महजर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। वही रात करीब साढ़े 11 बजे गंभीर घायल फरहान को भी जोधपुर रेफर किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
वन विभाग कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, राजकार्य के दौरान की वारदात
April 26, 2025
4:17 pm
नालों पर बने अवैध कब्जे हटाने के लिए की अपील, सुरजीत नगर में हटाया कब्जा
April 26, 2025
4:10 pm
बिना मान्यता के चल रहे चैतन्य स्कूल के खिलाफ धरना, पुलिस थाने में दी शिकायत
April 26, 2025
4:09 pm

बाइक स्लिप होने से युवक की मौत : दोस्त गंभीर घायल-जोधपुर रेफर, चोटिला मिनी उर्स में जा रहे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान