पाली। जिले में चोरी के संदेह में पकड़े गए महिला-पुरुष द्वारा बीच रास्ते फेंके गए कट्टे मं कबाड़ के साथ मृत मोर मिला। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। वन विभाग, पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ताकि पता लगाया जा सके कि इन्होंने मोर का शिकार किया है या मरा हुआ मोर मिला होने पर लेकर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार घटना पाली जिले के सांडेराव में सोमावर को एक महिला-पुरुष को चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ा। आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में ये लोग चोरी करते नजर आए।
सरपंच दाखु देवी भील ने पुलिस को सूचना दी थी। आखरिया चौक में इनकी ओर से छोड़ गए प्लास्टिक कट्टे को मंगलवार को कुत्ते नोंच रहे थे। यह देख ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। फिर से पुलिस आई और प्लास्टिक कट्टों की तलाशी ली तो उसमें भंगार के साथ में मरा हुआ मोर मिला। जिससे ग्रामीण गुस्सा हो गए। वन विभाग के रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने ऋतु भाटी के साथ चक्रवर्ती सिंह, प्रवीण सिंह, मांगीलाल को पशु चिकित्सालय भेजा। सुमेरपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश चावला ने डॉ. शिवचरण सिंह राणावत के साथ पोस्टमार्टम करवाया। वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। इन्होंने मोर का शिकार किया है यहां कही इन्हें मृत मोर मिला जिसे यह लेकर जा रहे थे।