बालेसर। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। बालेसर कस्बे के पास कुई इंदा क्रेशर के निकट होली मिशन स्कूल की बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। होली मिशन स्कूल की बस में बच्चे और स्टाफ सवार थे। बस कुई चौराहे से आगे बढ़ी ही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक होटल की तरफ मुड़ने की कोशिश की। ट्रक ड्राइवर ने साइड मिरर में देखे बिना मोड़ लिया। इससे बस ड्राइवर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की तेल टंकी फट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। सभी घायल बच्चों को निजी वाहनों से बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। बाकी 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि बस और ट्रक की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, इसके बाद दोनों वाहनों को बालेसर थाने लाया गया। बाकी बच्चों को दूसरी बस से स्कूल पहुंचाया गया। फिलहाल कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। मामले की जांच जारी है।