बाड़मेर। पुलिस ने किराए के मकान में रह रहे एमडी-स्मैक तस्करी की हाईटेक गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12.01 ग्राम एमडी बरामद की है। आरोपी एमडी-स्मैक सप्लाई चेन के रूप में काम करते थे। तस्करी के लिए गिरोह के लोग मोबाइल की जगह वॉकी-टॉकी सेट से बात करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ रुपए लेन-देन में अलग-अलग फोन-पे व गूगल-पे के स्कैनर भी जब्त किए है।
एएसपी जसाराम बोस ने बताया- डीएसटी टीम प्रभारी सुमेर सिंह व रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया मय पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडी व स्मैक पर कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बलदेव नगर मोहल्ले में जोगराज सिंह के एक बाड़े में कमरा किराए पर लेकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। पुलिस टीमों ने बलदेव नगर में दबिश दी और आरोपी श्रवण पुत्र गंगाराम निवासी काश्मीर व नरपत चौधरी पुत्र गंगाराम निवासी उण्डू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12.01 ग्राम एमडी बरामद की है। वहीं उनके पास से 2 वॉकी-टॉकी सैट, 11 फोन-पे और गूगल-पे के स्कैनर बरामद किए गए। आरोपी एमडी-स्मैक तस्करी के जहां रुपए कैश नहीं मिलते थे, वहां पर स्कैनर के जरिए लेते थे। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है आरोपियों के गैंग में कौन-कौन है। यह मादक-पदार्थ कहां से लेकर आते थे। किस तरीके से अवैध कारोबार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी श्रवण व नरपत वॉकी-टॉकी से एक-दूसरे से बात करते थे। इसके अलावा मोबाइल फोन से व्हाट्सऐप कालिंग से बात करते थे। दोनों आरोपी एमडी की पुड़िया अलग-अलग सप्लाई कर उनसे रुपए लेते थे। इसके लिए उनके पास स्कैनर भी बरामद हुए है। 11 स्कैनर के बैक अकाउंट की भी पुलिस पड़ताल कर रही है। ऐसे में बड़े स्तर पर स्कैनर से भी लेन-देन सामने आने की संभावना है। किन व्यक्तियों को लेनदेन किया गया, आरोपी कहां से एमडी खरीद कर लाते थे और किन-किन लोगों से ट्रांजेक्शन हुआ है उनकी भी पड़ताल की जा रही है। ऐसे में एमडी तस्करी में कई आरोपियों के नामों का खुलासा होने की संभावना है। पहली बार एमडी तस्करों के पास वॉकी-टॉकी भी बरामद हुई है। एमडी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में डीएसटी टीम प्रभारी सुमेरसिंह, रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया, एएसआई जयकिशन, सांवलाराम, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, गोमाराम, कॉन्स्टेबल निंबाराम, पीराराम, चैनाराम, हरजीराम, निंबसिंह, हनुमानराम, रमेश, संदीप कमांडो, नरेंद्रसिंह की अहम भूमिका रही।