भीलवाड़ा। जिले में चंदा मांग रहे युवक ने खुद का नाम-पता गलत बताया तो स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इससे दो पक्ष आमने-सामने हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामला शांत कराया और इलाके में अतिरिक्त जाप्ता लगाया। घटना शहर के सांगानेर इलाके में शुक्रवार रात हुई। सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया- सुभाषनगर थाना इलाके के सांगानेर में एक व्यक्ति चंदा लेने घूम रहा था। वह संदिग्ध लगा तो कीरखेड़ा के पूर्व पार्षद गोपाल कीर ने पूछताछ की। पहले उसने खुद को नागौर का होना बताया। बाद में उसकी आईडी में वह झारखंड का निकला। गलत जानकारी और पहचान छुपाने को लेकर नाराज लोगों ने उसके साथ हाथापाई कर दी।
इसके बाद इलाके में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई और सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची और समझाईश का प्रयास करने के बाद मामला शांत हुआ। देर रात तक सांगानेर कस्बे और सुभाष नगर थाने के बाहर दोनों पक्षों की भीड़ जुट गई। किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। सावधानी के तौर पर कस्बे में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।