Explore

Search

October 19, 2025 10:26 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

जूस सेंटर में लगी आग, तीन कर्मचारी घायल : मालिक बोला- शरारती तत्वों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले के नीमच रोड स्थित अहमदाबाद जूस सेंटर में शनिवार सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में दुकान में सो रहे तीन कर्मचारियों को हल्की चोटें आई है। जूस सेंटर के मालिक जोखू सोनकर ने शरारती तत्वों पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि आग से पूरी दुकान जलकर राख हो गई है। दुकान को महज 15 दिन पहले ही गर्मी के सीजन के लिए शुरू किया था। दुकान 6000 रुपए मासिक किराए पर ली गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी से लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर