अलवर। युवक ने अपने दोस्त के घर में ही चोरी कर ली। युवक पर दोस्त के परिवार को इतना विश्वास था कि, उसे पूरे घर की चाबी देकर चले जाते थे। दोस्त के बीमार होने पर मां भी हॉस्पिटल चली गई थी। पीछे से दोस्त ने कई लाख रुपए के जेवर निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर कुछ जेवर भी बरामद किए हैं। अलवर के शिवाजी पार्क थाने के ASI दयाराम ने बताया- शिवाजी पार्क निवासी महिला परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े बेटे की तबीयत खराब होने पर उसे 4 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह और उसका छोटा बेटा देखरेख के लिए हॉस्पिटल में ही रूके थे। इस बीच उसके बेटे के दोस्त दीपक को घर से कुछ जरूरी सामान मंगवा लेते थे।
वह उनके घर पर कई बार रुका भी है, जिसके कारण विश्वास हो गया था। 12 मार्च को जब घर जाकर देखा तो जेवरात नहीं मिले। सोने की 4 चूडियां, सोने के 2 कड़े, सोने का एक सैट, एक मंगलसूत्र, सोने की 8 रिंग, दो नथ और सोने की 3 लोंग शामिल थी। जेवरात की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक मित्तल (36) पुत्र सतीश मित्तल निवासी पुरोहितों का मोहल्ला पुलिस थाना बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी सोने के कंगन, एक गले की सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कानों के टॉप्स और एक सोने की अगूंठी बरामद की है।