प्रतापगढ़। जिले के नीमच रोड स्थित अहमदाबाद जूस सेंटर में शनिवार सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में दुकान में सो रहे तीन कर्मचारियों को हल्की चोटें आई है। जूस सेंटर के मालिक जोखू सोनकर ने शरारती तत्वों पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि आग से पूरी दुकान जलकर राख हो गई है। दुकान को महज 15 दिन पहले ही गर्मी के सीजन के लिए शुरू किया था। दुकान 6000 रुपए मासिक किराए पर ली गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी से लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।