Explore

Search

April 23, 2025 6:59 am


राजस्व वसूली के लिए गई डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला : जूनियर इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारियों को पीटा; बोलेरो कैंपर में की तोड़फोड़

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। डिस्कॉम बिजली के बिलों की बकाया राशि जमा नहीं करने पर वसूली अभियान चला रही है। शुक्रवार को शिव थानान्तर्गत बालासर गांव में राजस्व वसूली के लिए गई डिस्कॉम की टीम असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता की ओर से शिव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर जिले भर के डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश है। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।

डिस्कॉम के अनुसार शिव उपखण्ड के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी कन्हैयालाल, पदमसिंह सहित अन्य कर्मचारी निगम के वाहन से बालासर गांव पहुंचे थे जहां लाइट बिलो की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले कंज्यूमर के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगो ने समुह बनाकर षड़यंत्र पूर्वक डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डण्डों से डिस्कॉम अभियंता ओर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ ही गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया। राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही जातिगत शब्दों से अपमानित किया। मामले की गंभीरता के मद्देनजर डिस्कॉम टीम को जान बचाकर भागने को मजबूर होना पड़ा। जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची।

इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया ने शिव थाने में राजकार्य में बाधा, जातिगत शब्दों से अपमानित करने, मारपीट करने व गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जानकारी डिस्कॉम कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने पर उन्होंने घटना को लेकर रोष जताते हुए घटना की निंदा की। साथ ही सभी दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। डिस्कॉम की संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष उम्मेदाराम चौधरी, राणमल खत्री, धीरज खत्री, रमेश पंवार, नरेन्द्रसिंह, मालाराम गढ़वीर, खीमकरण खींची, गौतम परमार, दिनेश सिंह, धनराज सिंह सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर