अजमेर। जिले के सागर विहार कॉलोनी वीर उद्यान के पास से 2 मार्च को थार जीप चोरी करने वाले दो बदमाशों को दौसा पुलिस ने पकड़ा है। दौसा पुलिस की सूचना पर एक आरोपी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी सुखविंदर सिंह को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जीप व चोरी की वारदात में प्रयुक्त अपराधियों की कार बरामद की है। इस मामले में दूसरे आरोपी दौसा निवासी मलक राज मीणा को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया जाएगा। अभी वह दौसा पुलिस की हिरासत में है। दोनों के खिलाफ हत्या, लूट, चोरी के करीब 20 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार सागर विहार कॉलोनी निवासी दीपक खूब चंदानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी काले रंग की थार जीप 2 मार्च को वीर उद्यान के बाहर खड़ी की थी जो चोरी हो गई। इस मामले में सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद चारण के नेतृत्व में टीम ने अनुसंधान किया। टीम ने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन कर कार की लोकेशन ट्रेस की। पता चला कि वाहन चोरी की वारदातों में शामिल दो बदमाशों को दौसा पुलिस ने पकड़ा है। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के दल ने दौसा पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ की। आरोपी सुखविंदर की निशानदेही पर चोरी की गई थार जीप और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। दूसरा आरोपी मलक राज मीणा फिलहाल दौसा पुलिस की कस्टडी में है।