Explore

Search

April 18, 2025 3:41 am


मां- बेटे पर किया चाकू से हमला : पुरानी रंजिश में किया वार, युवक- युवती सहित अन्य पर आरोप; 2 को पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में शीतला सप्तमी (शुक्रवार) की रात चाकूबाजी हो गई। वारदात में मां-बेटे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी हो गई। देर रात पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल दो लोगों को डिटेन कर लिया। मामला शहर के प्रताप नगर थाना इलाके का है। एएसआई चिराग खां कायमखानी ने बताया- थाना इलाके के बापूनगर निवासी जयकुमार पुत्र गोपालदास पेसवानी शुक्रवार को भगवती चाय के यहां चाय पीकर घर जा रहा था। रास्ते में उसे ऋषि सिंह व जागृति मिले। ये दोनों पीएनटी चौराहे की ओर चले गए, जो घूमकर फिर से आए।

दोनों ने जय को रोका, उससे बातचीत की और अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान जय की मां कविता बीच-बचाव करने आई तो उस पर भी हमला किया। चाकू महिला के हाथ पर लगा। ऋषि के साथी अभिषेक, प्रियांशु , सूरज सिंह व परिजन भी वहां आ गए। हादसे में घायल मां-बेटे को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और जय के बयान दर्ज कर जांच शुरू की ।देर रात पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो जनों को डिटेन कर लिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर