भीलवाड़ा। जिले में शीतला सप्तमी (शुक्रवार) की रात चाकूबाजी हो गई। वारदात में मां-बेटे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी हो गई। देर रात पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल दो लोगों को डिटेन कर लिया। मामला शहर के प्रताप नगर थाना इलाके का है। एएसआई चिराग खां कायमखानी ने बताया- थाना इलाके के बापूनगर निवासी जयकुमार पुत्र गोपालदास पेसवानी शुक्रवार को भगवती चाय के यहां चाय पीकर घर जा रहा था। रास्ते में उसे ऋषि सिंह व जागृति मिले। ये दोनों पीएनटी चौराहे की ओर चले गए, जो घूमकर फिर से आए।
दोनों ने जय को रोका, उससे बातचीत की और अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान जय की मां कविता बीच-बचाव करने आई तो उस पर भी हमला किया। चाकू महिला के हाथ पर लगा। ऋषि के साथी अभिषेक, प्रियांशु , सूरज सिंह व परिजन भी वहां आ गए। हादसे में घायल मां-बेटे को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और जय के बयान दर्ज कर जांच शुरू की ।देर रात पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो जनों को डिटेन कर लिया है।