Explore

Search

April 18, 2025 2:48 am


नगर परिषद में 7.12 अरब के बजट का प्रस्ताव पास : बैठक में विपक्षी पार्षदों ने किया हंगामा; बोले- सरकारी संस्था को घर से चला रहीं सभापति

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नागौर। नगर परिषद के सभागार में आज साधारण सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभापति मीतू बोथरा ने की। बैठक के दौरान बजट प्रस्तुत होते ही विपक्षी पार्षद नारेबाजी करने लगे। बैठक में विपक्षी पार्षदों ने सभापति के व्यवहार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि बजट पास होने से पहले प्रत्येक पार्षद से चर्चा की जानी चाहिए। सभापति मनमर्जी से बजट पास कर देती हैं। हंगामे के बीच 7 अरब 12 करोड़ 5 लाख के बजट का प्रस्ताव पास हो गया। विपक्षी के हंगामे को लेकर सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि वर्तमान बोर्ड ने नागौर नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। बजट बैठक के प्रस्तावों में सभी पार्षदों के विचार को स्थान दिया गया है। बैठक में एक-एक पार्षद से चर्चा करना संभव नहीं होता है। फिर भी कहीं कोई कमी रहेगी तो सबसे बात करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बैठक से निकलने के बाद विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछले साढ़े 4 साल में 4-5 बैठकें हुईं और सभापति हर बैठक के बाद सभापति कक्ष के बाहर ताला लग जाता है और सभापति पार्षदों को घर पर हाजिरी दिलवाना चाहती हैं। पार्षद एडवोकेट गोविंद कड़वा ने कहा कि सभापति पार्षदों की बात नहीं सुनना चाहती। सभापति बिना बात सुने ही कुर्सी को लात मारकर चली गईं, ये ठीक नहीं था। पार्षद मुजाहिद इस्लाम ने कहा कि नगर परिषद की साल में कम से कम 6 मीटिंग होनी चाहिए, लेकिन यहां सिर्फ 1 मीटिंग होती हैं।

सभापति नगरपरिषद जैसी सरकारी संस्था को घर से चला रही हैं। सभापति कक्ष बंद रहता है, ऐसे में ये चाहती हैं पार्षद कहां जाएं? पार्षद धर्मेंद्र पंवार ने कहा कि पार्षद अपने वार्ड के काम सभापति के जरिए करवाते हैं। आज हम जनता की मांगें लिखकर लाए थे लेकिन आज ये निंदनीय घटनाक्रम हुआ कि वो बुरी तरीके से भाग गए।

इधर बैठक में नागौर के बजट अनुमान वर्ष 2025-26 व संशोधित अनुमान 2024-25 के संबंध में विचार-विमर्श कर पारित करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण, अहिछत्रपुर आवासीय कॉलोनी में नगर परिषद नागौर के कर्मचारियों को आरक्षित दर पर भूखंड आवंटन करने, वर्ष 2024-25 व 2025-26 में लिपिकीय संवर्ग के रिक्त पदों पर डीपीसी के प्रस्ताव भिजवाने के बारे में चर्चा की गई।

कार्यवाहक आयुक्त रमेश रिणवां ने बताया कि नगर परिषद नागौर का संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2024-25 व बजट अनुमान वर्ष 2025-26 राशि 7 अरब 12 करोड़ 5 लाख के बजट का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में श्रीराम चौराहा से मानासर रोड पर स्थित नागौर क्लब में श्रीराम रंगमच साउंड प्रूफ बनाने हेतु भूखंड आवंटन, चांदी से निर्मित गणगौर माता की मूर्ति का सौंदर्यकरण, धार्मिक आयोजन समिति नागौर व नगर परिषद नागौर के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर व भोलावणी पर्व पर गणगौर माता की सवारी एक साथ एक ही स्थान से निकालने तथा पार्षदों को आरक्षित दर पर भूखण्ड आवंटन के लिए प्रस्ताव स्वायत्त शासन विभाग को भिजवाने के निर्णय लिए गए। बैठक में पार्षदगण व नगर परिषद नागौर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर