सवाई माधोपुर। रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रवांजना चौड़ के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर खड़ी बाइक चुराई थी। दीपक (30) पुत्र रमेश खटीक, निवासी नैनवां जिला बूंदी, हाल निवासी केवल नगर थाना राणपुर जिला कोटा शहर और अबरार (29) पुत्र स्माइल निवासी, अनन्तपुरा, थाना अनन्तपुरा, जिला कोटा शहर को जिला जेल झालावाड़ से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है।
रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि एक मार्च को फतेह सिंह मीणा पुत्र भागचंद मीणा निवासी रवांजना चौड़ ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें फतेह सिंह मीणा ने बताया कि 26 फरवरी को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर लालसोट कोटा मेगा हाईवे के पास कृषि फार्म रवांजना चौड़ पर गेट के बाहर बाइक खड़ी करके मजदूरों को चाय देने गया था। जब दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर वापस आया तो मौके पर बाइक नहीं मिली। बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चोरों तक जा पहुंची। इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि दोनों आरोपी जिला जेल झालावाड़ में न्यायिक हिरासत में हैं। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है।