जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। अवैध और अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से समय-समय पर पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जाता है। उसके तहत पुलिस की ओर से देव नगर, प्रताप नगर, सूरसागर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और कुड़ी थाना क्षेत्र में ही अभियान चलाया गया।
वेस्ट जिले में DCP राजर्षि राज वर्मा की मॉनिटरिंग में जिले के थाना क्षेत्र में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी गई। वहीं जुग्गी झोपड़ी और डेरो आदि में भी तलाशी ली गई। इसके अलावा फ्लैट में रहने वाले लोगों की जानकारी भी ली।बता दें कि पुलिस की ओर से समय समय पर सर्च अभियान चलाया जाता है। अलग-अलग थाना क्षेत्र की टीमें अपने अपने इलाकों में इस अभियान के तहत संदिग्ध गतिविधियों, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए सर्च करती है।