करौली। जिले में पुलिस ने एक प्रसिद्ध बीड़ी कंपनी के ट्रेडमार्क का अवैध इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नौचौकिया मोहल्ला ढोलीखार निवासी मोहम्मद उबेश खान (30) के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब शिकारगंज निवासी रुखसार अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उबेश खान और तीन अन्य लोग एक बीड़ी के ट्रेडमार्क का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोपी मूल कंपनी के उत्पाद से मिलती-जुलती बीड़ी बना रहे थे और बाजार में बेच रहे थे।
कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में आरोपियों ने न केवल कंपनी के ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया, बल्कि उपभोक्ताओं को उलझन में करने के लिए समान डिजाइन और शब्दों का इस्तेमाल भी किया। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई कॉपीराइट और ट्रेडमार्क कानूनों के उल्लंघन को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।