सीकर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर इलाके में कचरा ऑटो टीपर ने घर के सामने चाबी ढूंढ रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। घटना में अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों सहित समाज के लोगों ने अब आर्थिक सहायता की मांग की है। मृतक का नाम लादूराम लुहार(48) पुत्र किशनाराम निवासी शास्त्री नगर है। मृतक के भाई पोखरमल ने बताया कि घटना सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच की है। उनका भाई लादूराम घर के सामने अपनी चाबी ढूंढ रहा था। इसी दौरान बीहड़ की तरफ से कचरा खाली करके आए कचरा ऑटो टीपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ऑटो टीपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लादूराम के 3 लड़की और 2 लड़के हैं। ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता मिले।
जहां यह घटना हुई वहां एरिया सीकर के वार्ड नंबर 19 में आता है। वहां के पार्षद इंद्रसिंह ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर बने अवैध रास्ते से कचरा ऑटो टीपर बीहड़ में कचरा फेंकने जाते हैं। जिनके ड्राइवर शराब के नशे में रहते हैं। पहले भी वह स्थानीय लोगों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं कर चुके हैं।