अलवर। जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में नाबालिग को कोचिंग छोड़ने के बहाने खुद के घर ले जाकर रेप करने के आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पहले तो नाबालिग ने डर के कारण घर नहीं बताया। बाद में परिजनों को पता चला तो पुलिस को शिकायत दी।
एनईबी एसएचओ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी बेटी को तेजपाल नाम का युवक कई दिन तक कोचिंग छोड़ने के बहाने ले जाता रहा। फिर एक दिन खुद के घर ले जाकर रेप कर दिया। पहले कई दिन तक नाबालिग ने डर के कारण पुलिस को शिकायत नहीं दी। परिजनों को भी नहीं बताया। लेकिन जब आरोपी नहीं माना तो उसके परिजनों को पता चला। इसके बाद आरोपी तेजपाल उर्फ त्रिलोक पुत्र हुकम चंद निवासी 60 फुट रोड को गिरफ्तार किया।