झुंझुनूं। झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने एक पहल करते हुए गांव की चौपाल पर पीड़ित उपभोक्ताओं की सुनवाई की। झुंझुनूं जिले के कुलहरियों का बास में आयोजित रात्रि चौपाल में, “न्याय सब के लिए और त्वरित न्याय” के सिद्धांत को साकार करते हुए, ग्रामीणजनों ने अपने प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाया और राहत प्राप्त की। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने लंबित मामलों में दोनों पक्षों की समझाइश करके मौके पर ही 5 मामलों का निपटारा किया। उन्होंने ढढारिया निवासी राजेश को 86,850 रुपये का चेक भी सौंपा। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह बुरडक ने उपभोक्ता आयोग की “न्याय टेबल” पहल को क्रांतिकारी बताया, जिससे पीड़ितों को त्वरित न्याय और राहत मिली है।
उन्होंने अध्यक्ष मनोज कुमार मील से झुंझुनूं के साथ-साथ सीकर में भी रात्रि चौपाल आयोजित करने का आग्रह किया। कुलहरियों का बास में आयोजित रात्रि चौपाल में, उपभोक्ता आयोग की न्याय टेबल पर 28 लाख 62 हजार 311 रुपये के मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें उपभोक्ताओं को 17 लाख 36 हजार 300 रुपये की बड़ी राहत मिली। कार्यक्रम के संयोजक रामस्वरूप लाम्बा ने बताया कि गांव की चौपाल पर उपभोक्ता आयोग की सुनवाई में पहली बार हुई है। इससे ग्रामीणों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मिले अधिकारों की जानकारी मिली है, जिससे उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों और जिला आयोग के सदस्यों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया।