सवाई माधोपुर। जिले में बदमाश अब ठगी के नए नए तरीके ईजाद करने लगे है। ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 20 रुपए की लॉटरी लगाकर हजारों रुपए जिताने का झांसा देकर ठगी करने सामने आया है। पुलिस ने मामले में गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें श्योपुर निवासी राज जाटव पुत्र रघुवर जाटव और समीर पुत्र बल्लू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 600 रुपए, 30 फटी पर्ची और बड़ी संख्या में लॉटरी के लिफाफे बरामद किए हैं।
शहर पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि खंडार तिराहे पर बुधवार शाम को लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने की सूचना मिली थी। जिस पर ASI जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश, संदीप और दिनेश मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें 2 लड़के जोर जोर से आओ लॉटरी लगाओ इनाम पाओ चिल्लाते मिले। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही आरोपियों से 600 रुपए, 30 फटी पर्ची और बड़ी संख्या में लॉटरी के लिफाफे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 13 RPGO एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।
शहर चौकी प्रभारी सिंह के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की ठगी कहां कहां की है। आरोपी लोगों के साथ कितने रूपए की ठगी कर चुके हैं। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सभी लॉटरियों की पर्चियों में एक रूपए का इनाम होता है। जबकि बड़ी इनामी पर्चियां आरोपी के साथी ही लोगों के सामने फाड़ते थे। जिससे लोग झांसे में आ जाते थे।