नागौर। डीडवाना-कुचामन जिले की मकराना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मकराना थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से डोडा पोस्त छिलका, अफीम और एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ तस्कर मल्लाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम मकराना कस्बे के नए बाईपास पहुंची थी। तभी आरोपी मल्लाराम विश्नोई(27) निवासी देशवाली ढाणी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे हिरासत में लिया। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 730 ग्राम डोडा पोस्त छिलका, 22 ग्राम अफीम और 5 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया।