जोधपुर। जिले में दूसरों के नाम पर बैंक खाता खुलवाने और धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कमीशन का लालच देकर भोले-भाले लोगों को शातिर ठग अपने चंगुल में फंसाते है। उनके नाम से बैंक खाता खुलवाते हैं। उसके बाद बैंक में साइबर ठगी की राशि डलवाते हैं। ऐसे ही दो मामले जोधपुर जिले में सामने आए हैं। पहला मामला माता का थान थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां उषा सोलंकी पत्नी देवी सिंह सांखला ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि अनिल विश्नोई और राजकमल बिश्नोई नाम के आरोपियों ने उनके बेटे के नाम से बैंक खाता खुलवाया। उस खाते में धोखाधड़ी कर ठगी की राशि डलवाई।
दूसरा मामला जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई बताया कि इंद्रोका निवासी राकेश गहलोत पुत्र कानाराम गहलोत ने उनके नाम से एसबीआई बैंक ओसियां में खाता खुलवा दिया। इसके बाद खुद उसमें लेन-देन कर धोखाधड़ी कर ली। बता दे कि पुलिस लगातार साइबर ठगी को लेकर जागरूक रहने के लिए लोगों से अपील भी कर रही है। इसके बावजूद साइबर ठग लोगों को कमीशन के नाम पर अपना शिकार बनाते हैं। उसके बाद उन खातों में साइबर ठगी की राशि डलवाते हैं। कई बार ऐसे खाते पकड़ में आते हैं। इसमें खाताधारक के खिलाफ कार्रवाई हो पाती है जबकि साइबर ठग कानूनी प्रक्रिया का लाभ उठाकर बच निकलते हैं।