सीकर। जिले में एक ही रात में तीन मंदिरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर मंदिर से सोने-चांदी के छत्र और त्रिशूल चुराकर ले गए। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दो चोर नजर आए है। मामला सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वार्ड नंबर-1 के पार्षद दयाशंकर (34) ने बताया- गुरुवार रात 3:15 बजे वार्ड एक में स्थित तीन मंदिरों में चोरी की वारदात हो गई। चोर शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से चांदी का त्रिशूल, छत्र और दानपात्र चोरी कर ले गए। मोहन कॉलोनी में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर व शिव मंदिर से 3 लाख कैश और चांदी के छत्र चुराकर ले गए।
चोरी की वारदात मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। चोरों ने वारदात से पहले मंदिर के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी पीकर हाथ धोया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।