प्रतपागढ़। जिले में एक महिला का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। वीरपुर परिया (21) को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन 108 एम्बुलेंस से प्रतापगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे। 28 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे पाडलिया गांव के पास एम्बुलेंस में ही परिया ने बच्ची को जन्म दिया। एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी डॉ. विष्णु मीणा और पायलट सोहन निनामा ने तुरंत आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।
मां और नवजात बच्ची को तत्काल प्रतापगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को स्वस्थ बताया। चिकित्सकों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पहले ही नियमित जांच करवानी चाहिए। समय पर अस्पताल पहुंचना सुरक्षित प्रसव के लिए जरूरी है। हालांकि, आपातकालीन स्थितियों में 108 एम्बुलेंस सेवा की त्वरित कार्रवाई और कुशल चिकित्सा देखभाल जीवनरक्षक साबित होती है।