हनुमानगढ़। जिले के सतीपुरा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चक ज्वालासिंहवाला के पास हुआ है।
कार के ड्राइवर ने गलत दिशा में वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में हरीराम के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया। पीड़ित के पोते योगेश सुथार ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके दादा बाइक से सतीपुरा की ओर जा रहे थे। टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में बेनीवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल वीरसिंह को सौंपी गई है। पुलिस फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।