टोंक। जिले की निवाई थाना पुलिस ने साइबर ठगी से 1 लाख रुपए से ज्यादा गंवा चुकी वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा समेत 2 फरियादियों को राहत पहुंचाई है। पुलिस ने दोनों फरियादियों के करीब 1 लाख 9 हजार रुपए होल्ड करवा दिए है। इनमें से करीब 85 हजार रुपए तो वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा के है। उन्हें वापस छात्रा के बैंक खाते में रिफंड भी करवा दिए है। दूसरे फरियादी के भी करीब 23 हजार से ज्यादा रुपयों को होल्ड करवा दिए है। उन्हें भी रिफंड करवाने की कार्रवाई की जा रही है।
SP विकास सांगवान ने बताया कि गत दिनों निवाई थाने में वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा कुमारी कशीश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि फरियादी ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक साड़ी पसंद की थी, उसके ऑनलाइन ऑर्डर के लिए पीड़िता के मोबाइल पर साइबर ठगों ने वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा था। उस लिंक को छात्रा ने ओपन किया तो पल भर में पीड़िता छात्रा के बैंक खाते से 86 हजार 597 रुपए साइबर ठग ने लिंक के जरिए निकाल लिए। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए सभी रुपयों को होल्ड करवा दिया। साथ ही 2 दिन पहले ही 84 हजार 999 रुपए तो पीड़िता के बैंक खाते में वापस रिफंड करवा दिए।
इसी तरह निवाई थाना क्षेत्र की कुमारी मुनमुन खंगारोत ने 23 मार्च थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि पंजाब स्टेट डियर होली बम्पर 2025 का लॉटरी विजेता बताकर साइबर ठग ने साढ़े 4 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस व 18 हजार 600 रूपये टीडीएस के रूप में फरियादी से अपने बैंक अकाउंट डलवा लिए। उसके बाद भी 25 हजार 200 रूपये की और अतिरिक्त मांग करने की। पुलिस ने साइबर पोर्टल पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने इस मामले भी कार्रवाई करते हुए 23 हजार रुपए होल्ड करवाए।