झालावाड़। कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार रात को झालावाड़ के भवानीमंडी की ग्राम पंचायत मिश्रौली में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
आयुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत मिश्रौली में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना के एसई को जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के आवेदनों के निस्तारण को कहा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी लोगों के आभा कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों, जॉब कार्ड और श्रमिकों के भुगतान की जानकारी भी ली।
पशुपालन विभाग से ग्राम पंचायत में पशुओं की संख्या, बीमारी और दवाओं की उपलब्धता की स्थिति जानी। रात्रि चौपाल में पेयजल, सड़क, चिकित्सा और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। कार्यक्रम में उपवन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा, भवानीमंडी एसडीएम श्रद्धा गोमे, पंचायत समिति प्रधान सुल्तान सिंह और स्थानीय सरपंच मौजूद रहे। इसके बाद आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय भवानीमंडी का निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं की कार्य व्यवस्था का जायजा लिया।