हनुमानगढ़। भाभी की ओर से अपनी एएनएम ननद पर ईंट-पत्थर फेंक सिर में चोट मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाने में एएनएम की रिपोर्ट के आधार पर उसकी भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार उर्मिला (45) पत्नी राजेश जाट निवासी गांव डाबड़ी पीएस भिरानी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह एएनएम के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी लाखनबास में है। वह लाखनबास में ही किराए पर मकान लेकर रहती है। उसे उसकी भाभी अनिता ने धमकी दी थी कि वह लाखनबास जाएगी तो वह उसे जान से मरवा देगी। दो दिन से वह अपनी माता व पिता के पास गांव डाबड़ी में गई हुई थी।
वह 24 मार्च की सुबह बाहर कचरा डालने जा रही थी। पीछे से उसकी भाभी अनिता ने आकर ईंट व पत्थर मारा। इस कारण उसके सिर में चोट लगी। उर्मिला के अनुसार उसे अनिता व उसके भाइयों से जान का खतरा है। अगर उसे व उसके बच्चों के साथ में कोई ऐसा हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी अनिता व अनिता के भाइयों की होगी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कुंजीलाल को सौंपी है।