दौसा। मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में भीड़भाड़ वाली गली में सांड ने परिवार के साथ जा रहे बच्चे को रौंद दिया। वहीं दूसरे सांड ने टक्कर मारकर युवक को जमीन पर गिरा दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। घटना बालाजी मंदिर के सामने समाधि वाली गली की है। दुकानदार बसंत सिंह ने बताया- गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे समाधि वाली गली में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। लोग दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे। एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ पैदल गली में चल रहा था। इस दौरान कई सांड भीड़ के बीच से गुजरते हुए आगे निकल गए। इसी दौरान एक सांड आया और बच्चे को रौंदते हुए निकल गया।
दुकानदार ने बताया- बच्चे को कुचलने पर माता-पिता चिल्लाने लगे और उसे संभाला। गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा चोटें नहीं आई। बच्चा और उसके माता-पिता मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद बालाजी में ही पहाड़ी पर बने भैरव बाबा के मंदिर जा रहे थे। बसंत सिंह ने बताया- अचानक हुई इस घटना से गली में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान एक सांड दौड़ते हुए आया और एक युवक को पीछे से टक्कर मार दी। सांड की टक्कर से युवक उछलकर नीचे गिर गया, जिसे लोगों ने संभाला।