Explore

Search

April 22, 2025 6:51 pm


रेप आरोपी ने बचने के लिए जॉइन की जिम : पुलिस को 2 बार चकमा देने के बाद टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 5 माह में पुलिस को 2 बार चकमा दे चुका है। गिरफ्तारी की डर से गुजरात अहमदाबाद में जिम जॉइन की, दौड़ने की आदत बनाई। जिससे पुलिस के आने पर तेजी से भाग सकें। लेकिन पुलिस ने इस बार सुझबूझ के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। वांटेड थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 12 अक्टूबर 2024 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जीतू पुत्र शंकरराम ने बहला फुसलाकर घर से अपने साथ बालोतरा ले जाकर लूणी नदी इलाके में रात में रेप किया। अगले दिन वापस बस में बैठा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ बयान दर्ज करवाए गए। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया। गिरफ्तारी की डर से ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी गांव पटाउ से आरोपी जितू उर्फ पाबूराम को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद वह अपने गांव में छुपकर नहीं रहा, बल्कि पुलिस से बचने के लिए उसने अहमदाबाद, गुजरात का रुख किया। वहां उसने जिम जॉइन किया और रोजना दौड़ने की आदत डाल ली, ताकि अगर पुलिस टीम आए तो वहां से तेज रफ्तार से भाग सके। पुलिस टीम ने पहले 2 बार आरोपी के रहवासी घर पर दबिश दी। लेकिन पुलिस की भनक लगने पर दोनों बार आरोपी भागने में कामयाब रहा। होली के अवसर पर घर आने की सूचना के बाद लगातार उसकी निगरानी की इसके बाद उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मेघाराम और रूपाराम शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर