हनुमानगढ़। जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 11 बजे कार और ट्रॉले की भिड़ंत के बाद 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर फरार हो गया है। घटना पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव के पास की है।
एएसआई परमिंदर सिंह जोधपुर जिले के वार्ड 24 फलोदी निवासी लक्ष्मीनारायण (45) और उसकी पत्नी राजूदेवी (40) हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की तरफ आ रहे थे। जानकारी के अनुसार दंपती ने अपने बेटे का रिश्ता हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में किया हुआ था। वो अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहे थे। इसी दौरान दुधली गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में पति पत्नी और कार ड्राइवर गंगाराम (29) की मौके पर ही मौत हो गई।
पल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार ड्राइवर वार्ड 25 फलोदी निवासी गंगाराम अपने भाई की ही गाड़ी किराए पर लेकर आया था। भाई की गाड़ी लेकर वह दुधली के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रोला में टक्कर हो गई। एएसआई परमिंदर सिंह के अनुसार हादसा ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी के कारण हुआ। डेड बॉडी को पल्लू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पल्लू पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी हुई है।