Explore

Search

October 16, 2025 11:59 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

धवा हाईवे पर हुआ सड़क हादसा : टैंकर चालक की मौके पर मौत, केबिन में फंसी बॉडी, पुलिस मौके पर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के निकटवर्ती धवा के पास सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रक और पेट्रोल टैंकर के बीच आपस में टक्कर हो गई। हादसे मैं टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर चालक की बॉडी टैंकर के केबिन में ही फस गई जिसे निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार टैंकर चालक जोधपुर से पेट्रोल लेकर बाड़मेर जा रहा था। धवा बस स्टैंड के पास अचानक टायर फटने की वजह से टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक पलटी खा गया। ट्रक के अंदर मुरमुरे के पैकेट भरे हुए थे।

हादसे के बाद पेट्रोल टैंक से पेट्रोल सड़क पर बहने लगा, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि गनीमत रही कि पेट्रोल टैंकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इधर हाथ से की सूचना मिलने के बाद जावर थाना अधिकारी बंसीलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची फिलहाल ट्रक चालक की बॉडी को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक भी सहम गए। पुलिस ने एतिहात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलवाई।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर