जोधपुर। जिले के निकटवर्ती धवा के पास सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रक और पेट्रोल टैंकर के बीच आपस में टक्कर हो गई। हादसे मैं टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर चालक की बॉडी टैंकर के केबिन में ही फस गई जिसे निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार टैंकर चालक जोधपुर से पेट्रोल लेकर बाड़मेर जा रहा था। धवा बस स्टैंड के पास अचानक टायर फटने की वजह से टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक पलटी खा गया। ट्रक के अंदर मुरमुरे के पैकेट भरे हुए थे।
हादसे के बाद पेट्रोल टैंक से पेट्रोल सड़क पर बहने लगा, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि गनीमत रही कि पेट्रोल टैंकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर हाथ से की सूचना मिलने के बाद जावर थाना अधिकारी बंसीलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची फिलहाल ट्रक चालक की बॉडी को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक भी सहम गए। पुलिस ने एतिहात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलवाई।