जयपुर। जिले के विधायकपुरी थाना पुलिस ने बुलिसियस बार एंड रेस्टोरेन्ट में रेड कर कई युवकों को डिटेन किया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 22 हुक्के, 30 पाइप एवं 13 चिलम जब्त की। 5 कोटपा एक्ट में चालान किए। पुलिस ने इस दौरान 34 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। 5 चौपहिया वाहन को पुलिस ने मौके से जब्त किया। पुलिस रेड के दौरान इनामी अपराधी अजय उर्फ रामेश्वर को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया- राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी से युवाओं में नशा की लत बढ़ रही है। इससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए मादक पदार्थ तस्करों एवं बेचान करने वालों, अवैध हुक्का बार एवं इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश सभी थाना सीआई को दिए हुए हैं। विधायकपुरी थाना पुलिस ने देर रात तक बुलिसियस बार एण्ड रेस्टोरेन्ट में हुक्का चलने की सूचना पर कार्यवाही कर आरोपी चन्द्र बहादुर छेत्री उर्फ विशाल पुत्र साहिब कुमार छेत्री को हुक्का पिलाते गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 22 हुक्के, 30 पाईप एवं 13 चिलम व 4 डिब्बा हुक्का फ्लेवर जब्त कर 5 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट में चालान किया गया।