धौलपुर। जिला जेल में सोमवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों के अनुसार हुआ। सचिव ने कैदियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हाई कोर्ट द्वारा सजा बरकरार रखे गए मामलों की जानकारी ली। सजा की आधी अवधि से अधिक समय बिताने वाले कैदियों से भी मुलाकात की। जमानत याचिका खारिज होने वाले मामलों की भी समीक्षा की। पहली बार जेल में आए कैदियों से विशेष बातचीत की गई। एक कैदी की दवाओं की मांग पर उन्होंने जेल अधीक्षक सुमन मीणा को तुरंत दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जेल में भोजन, आवास, नाश्ता और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा सुविधाओं के साथ रसोईघर और बैरक की स्थिति की भी जांच की गई। सभी कैदियों के मामलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमित कम्ठान, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल पप्पू सिंह गुर्जर, असिस्टेंट एलएडीसी दीपक सिंह सिकरवार, आराधना शर्मा, मीता अग्रवाल और जेल क्लिनिक के पीएलवी इन्द्रेश शर्मा मौजूद रहे। प्राधिकरण के आशुलिपिक राहुल डंडोतिया और जेल अधीक्षक सुमन मीणा सहित जेल का स्टाफ भी उपस्थित था।