जोधपुर (गजेन्द्र जांगीड़)। सूर्य नगरी की पावन धरा पर लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का संभागीय अधिवेशन लॉयन्स क्लब मेहरानगढ़ के बैनर तले डॉ. बबीता गुर्जर की अध्यक्षता में जोधपुर ग्रीन्स में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.जवाहर बियानी, पीडीजी अनिल नाहर, एम.सी.सी. डॉ संजीव जैन, प्रथम उप प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, पीडीजी सुरेश गोयल, डॉ. डी.एस. चौधरी वरिष्ठ लॉयन, भीष्म पितामाह लॉयन आर.के. ओझा आदि बड़ी हस्तियां के साथ अनेक लॉयंस उपस्थित हुए। समस्त क्लब मेम्बरसों में जोश और उमंग सहज ही देखने को मिला। इस कार्यक्रम में सूर्य नगरी जोधपुर के अलावा पाली, बालोतरा, जालौर से भी बहुत बड़ी तादात में लॉयन्स मेम्बरसों की उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी लॉयन्स क्लबसों ने मृदुल गोयल, डॉक्टर अल्का जैन, शीला जोशी, उषा गर्ग, विजयलक्ष्मी नाथ, साधना मोहनोत, सावित्री गुप्ता, शशि गोयल, नीता जैन, सिंगर सनसिटी रॉकस्टार अमित पेड़ीवाल, लेडी रॉकस्टार योगिता टाक, सिंगर अभिलेश वडेरा एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

सूर्य नगरी की पावन धरा पर हुआ लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का सम्भागीय अधिवेशन रसामृतम सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान