धौलपुर। जिले के मनियां कस्बे में युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवक लंबे समय से मानसिक तनाव में था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवक अंशु कुशवाह (32) पुत्र निरंजन कुशवाहा लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। जिसने घर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह परिजनों की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। मृतक का शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस ने सुसाइड के कारण की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
मिठाई की दुकानों में मिली गंदगी और मक्खियां, नोटिस के बाद भी सुधार नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस
April 18, 2025
5:15 pm
संदिग्ध हालत में महिला की मौत; फंदे से लटका मिला शव, वारदात के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
April 18, 2025
5:08 pm

युवक ने पंखे पर फंदे से लटककर किया सुसाइड : लंबे समय से मानसिक तनाव में था, पुलिस कर रही जांच


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान