सिरोही। शिवगंज रीको एरिया के पास बाबुल की झाड़ियों में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान सिरोही निवासी पीयूष सोनी के रूप में हुई। पीयूष मंगलवार शाम से लापता था। घटना की सूचना पर शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की फोटोग्राफी और मौका मुआयना करने के बाद उसे अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया।
परिजनों ने बताया कि पीयूष पुत्र रमेश सोनी, सोनार वाड़ा सिरोही का रहने वाला था। वह मंगलवार शाम को शिवगंज आया था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की। बुधवार सुबह जब वे कोतवाली जा रहे थे, तभी शिवगंज थाने से सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के भाई पुनीत सोनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डिहाइड्रेशन माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।