बाड़मेर। शहर सब्जी मंडी के सामने मेला ग्राउंड झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग फैल गई। लपटें तेज होती देख आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दो फायर बिग्रेड की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग फैली नहीं। आगजनी स्थल के पास हॉस्पिटल, बैंक सहित दुकानें है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय नई सब्जी मंडी के सामने स्थित मेला ग्राउंड में झाड़ियों में अचानक आग गई। हवा की वजह से कंटीली झाड़ियों में आग फैल गई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नगर परिषद और सिविल डिफेंस की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। अहिंसा सर्किल से ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया। सिविल डिफेंस के जवानों ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली थाने के एसआई सलीम मोहम्मद ने बताया- अमर हॉस्पिटल के पास एक बाड़े में झाड़ियों और कुछ कचरे में आग लगी है। फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई नुकसान और जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।