डूंगरपुर। शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाली गेपसागर झील की लम्बे समय बाद अब प्रशासन ने सुध ली है। अतिक्रमियों की ओर से झील के जल आवक मार्ग को बाधित करने के खिलाफ कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार से नगर परिषद और राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाली गेपसागर झील पिछले कुछ सालों से दुर्दशा की शिकार हो रही है। झील के जल आवक मार्गों पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर बाधित करने से झील में पानी की आवक नहीं हो रही है। जिसकी कई बार शिकायतें भी की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम को सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे। सर्वे में अतिक्रमणों को चिह्नित किया गया। जल आवक मार्गों पर अतिक्रमणों को चिह्नित करने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार से नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम ने जल आवक मार्गों को खोलने का अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत टीम की ओर से सारनेश्वर महादेव मंदिर के पास से निकल रहे नाले पर भराव कर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। टीम ने बताया कि नाले पर जगह-जगह पर मिट्टी का भराव किया गया है। जिसको जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहीं शेष चिह्नित अतिक्रमणों को भी जल्द हटाते हुए जल आवक मार्गों को खोला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
गेपसागर झील के जल मार्ग खुलेंगे : कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाने का अभियान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान