डूंगरपुर। शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाली गेपसागर झील की लम्बे समय बाद अब प्रशासन ने सुध ली है। अतिक्रमियों की ओर से झील के जल आवक मार्ग को बाधित करने के खिलाफ कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार से नगर परिषद और राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाली गेपसागर झील पिछले कुछ सालों से दुर्दशा की शिकार हो रही है। झील के जल आवक मार्गों पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर बाधित करने से झील में पानी की आवक नहीं हो रही है। जिसकी कई बार शिकायतें भी की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम को सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे। सर्वे में अतिक्रमणों को चिह्नित किया गया। जल आवक मार्गों पर अतिक्रमणों को चिह्नित करने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार से नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम ने जल आवक मार्गों को खोलने का अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत टीम की ओर से सारनेश्वर महादेव मंदिर के पास से निकल रहे नाले पर भराव कर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। टीम ने बताया कि नाले पर जगह-जगह पर मिट्टी का भराव किया गया है। जिसको जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहीं शेष चिह्नित अतिक्रमणों को भी जल्द हटाते हुए जल आवक मार्गों को खोला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

गेपसागर झील के जल मार्ग खुलेंगे : कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाने का अभियान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान