डूंगरपुर। दोवड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बनकोडा गांव के पास से फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगो से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम भी बरामद किए हैं। दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की बनकोडा गांव में तालाब के पास झाड़ियों के बीच कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं, जिस पर पुलिस की टीम ने बनकोडा गांव में तालाब के पास दबिश दी। वहीं, घेराबंदी करके मौके से 11 लोगों को पकड़ा।
उनके मोबाइल चेक किए तो आरोपियों की ओर से फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियों के अश्लील फोटो भेजकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। जिस पर पुलिस ने मौके से लोकिया बनकोडा निवासी विनोद पाटीदार, लोकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, दीपक पाटीदार, डायालाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, पंकज पाटीदार, मोहित माली ओर धनपाल डामोर को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक बाल अपचारी को डिटेन किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल ओर 47 फर्जी सिम भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगो से ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लोकंटो समेत कई साइट्स बनाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगो को एस्कॉर्ट सर्विस भरोसा दिलाते हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोग उनसे संपर्क करते हैं। झांसे में आने वाले लोगों को लड़कियों के फोटो दिखाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठ लेते हैं। आरोपी इस तरह से देशभर में वारदातों को अंजाम देते हैं।