अजमेर। जिले में प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 5 लाख की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना बैंक अकाउंट ठगों को 10 हजार रुपए में किराए पर दिया था। ठगों ने प्रोफेसर से हड़पे 5 लाख रुपए में से ठगी की कुछ राशि आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर की थी। साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है। साइबर थाने के सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश निवासी प्रोफेसर अनुराग ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 18 नवंबर 2024 को उसे एक फोन आया था। जिसमें कॉलर ने खुद को बीएचईएल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और जानकारी दी कि मुंबई से चीन भेजे गए एक पार्सल में अवैध मादक पदार्थ पाया गया है और उसे झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। बाद में उसे 518000 ट्रांसफर करवा लिए। मामले में मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित प्रोफेसर के अकाउंट से जिस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए उनकी डिटेल्स खंगाली गई। बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त की गई। जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला डीडवाना कुचामन निवासी ओंकार सिंह पुत्र बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी मजदूरी करता था। पूछताछ में उसने बताया कि 10 हजार में उसने अपना बैंक अकाउंट किराए पर दिया था। किराए पर लेने वाले व्यक्ति ने उसे लोन दिलाने के नाम पर अकाउंट लिया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।