Explore

Search

September 16, 2025 11:57 pm


लेटेस्ट न्यूज़

श्रीरामदरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। श्री हरिकृष्ण गोशाला सेवा समिति, दितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, सांगरिया, जोधपुर में भव्य राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा-भाव से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर महंत परमहंस श्री 108 रामप्रसाद महाराज एवं प्रकाश चंद्र (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, लघु उद्योग भारती) की पावन उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अग्निहोत्री नवरत्न व्यास ने वैदिक विधियों से किया। इस कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए मदन लाल शर्मा, राजेश व्यास,  अभय मूंदड़ा, मुकेश का विशेष सहयोग रहा। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया और धर्म लाभ प्राप्त किया। आयोजक राजेन्द्र-अरुणा, शोभित-पूजा, हर्षित-शालू, शौर्य, आर्या एवं समस्त राठी परिवार ने समर्पित भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया। श्री हरिकृष्ण गोशाला सेवा समिति द्वारा किए गए इस आयोजन की सभी ने सराहना की और प्रभु श्रीराम से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर