Explore

Search

April 22, 2025 7:13 pm


सेवादल की राजस्थान प्रभारी ज्योति खन्ना का भीलवाड़ा आगमन, सर्किट हाउस में हुआ स्वागत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय सेवादल की सचिव एवं राजस्थान प्रभारी ज्योति खन्ना आज भीलवाड़ा पहुंचीं। उनके आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई सेवादल भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष योगेश सोनी के सानिध्य में  उनका स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर कई प्रमुख सेवादल कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें पूर्व सभापती मंजु पोखरना विनोद कसारा, मुश्ताक अली मंजूरी, चंद्र प्रकाश अमरवाल, संदीप टेलर, अशोक पाराशर एवं मोहम्मद हारून रंगरेज ममता शर्मा प्रमुख रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व गरमजोशी से ज्योति खन्ना का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों, नीतियों एवं जनसंपर्क अभियानों को लेकर भी चर्चा हुई। खन्ना ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सेवा और समर्पण के मार्ग पर लगातार अग्रसर रहने का आह्वान किया। भीलवाड़ा में उनके दौरे को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर