Explore

Search

July 6, 2025 3:59 am


बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला : घर में चारों तरफ फैला खून

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में पैसे के विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से ताबतोड़ हमला कर दिया। महिला का इलाज जयपुर में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी बेटा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही हैं। सीओ पंकज यादव ने बताया कि मथुरा गेट थाना इलाके के ठाकुर मोहल्ले से एक सूचना मिली थी की एक लड़का जिसका नाम सन्नी है। उसने अपनी मां रूप कुंवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो, प्रथम दृष्टया घटना सही पाई गई है। पूरे घर में खून बिखरा हुआ है। महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। यह घटना करीब 8 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जा रही है।

आरोपी बेटे सन्नी (22) का अपनी मां रूप कुंवर (40) से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। रूप कुंवर अपने बड़े बेटे सन्नी को हर महीने खर्च के लिए 10 हजार रुपये देती थी। सन्नी चाहता था कि रूप कुंवर उसे 10 हजार रुपये से ज्यादा रुपये दे। जिसको लेकर कई दिनों से रूप कुंवर और सन्नी का झगड़ा चल रहा था। कल देर शाम करीब 8 बजकर 30 मिनट पर रूप कुंवर किचन में खाना बना रही थी। इसी समय सन्नी घर आया और अपनी कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर किचन में जाकर अपनी मां पर ताड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के दौरान घर और भी सदस्य थे। तभी वह रूप कुंवर के चिल्लाने की आवाज सुनकर किचन में पहुंचे। उन्होंने रूप कुंवर को बचाया।

सन्नी कुल्हाड़ी लेकर घर फरार हो गया। घटना के करीब 10 मिनट बाद रूप कुंवर का छोटा बेटा अवनीत घर पहुंचा। वह अपनी मां को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा। जहां से रूप कुंवर को जयपुर रेफर कर दिया गया। सन्नी के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ पंकज यादव और मथुरा गेट थाने के जाब्ता मौके पर पहुंचा। घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटना से सभी लोग सहमे हुए थे। घटना को लेकर परिजन और पड़ौसी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया। घर जरूरी सबूत जुटाए गए। आरोपी बेटा कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक सन्नी का कुछ पता नहीं लग पाया है। सन्नी 5 दिन पहले ही नई कुल्हाड़ी लेकर आया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर