Explore

Search

April 19, 2025 8:19 pm


फर्जी नंबर प्लेट की लग्जरी कार बरामद, गाड़ी में 12 बोर बंदूक, जिंदा कारतूस भी मिले; फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर राजीव गांधी थाने में 2 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को प्रताप नगर निवासी दुष्यंत सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी कार का नंबर कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है। इस पर पुलिस ने अरिहंत आंचल सोसाइटी में दबिश दी। पुलिस ने सोसाइटी की तलाशी ली तो पार्किंग में एक इनोवा क्रिस्टा खड़ी मिली। जिस पर दुष्यंत सिंह की कार की नंबर प्लेट लगी हुई मिली। कार के बारे पूछताछ करने पर पता चला कि इसका इस्तेमाल भजनलाल पुत्र मंगलाराम, प्रेमराज पुत्र बीरबलराम और सीता देवी पत्नी बीरबलराम द्वारा किया जाता है।

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें ड्राइवर सीट के पास एक गन 12 बोर, वाहन नम्बर RJ 6 UB 9765 और RJ 36 UA 4578 नम्बर की दो नम्बर प्लेट मिली। डैश बोर्ड को खोलकर चैक किया गया तो उसमें एक देसी पिस्टल व उसके पास दो जिंदा राउंड लोड एक मैगजीन मिली। इसके अलावा दो गत्ते के खोखे मिले। एक खोखे में 10 कारतूस और दूसरे में खोखे में 4 कारतूस 12 बोर पम्प एक्शन गन के मिले। गाड़ी में मिले हथियारों लाईसेंस नही मिला। इसके साथ ही साथ ही आरोपियों द्वारा वाहन में अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लेटें भी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों अरोपी फिलहाल फरार हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर