पाली। जिले में बीती रात को दो बाइक सवार युवकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। रानी थाने के नाडोल चौकी प्रभारी जाकीर अली ने बताया- हादसा शुक्रवार देर शाम को नाडोल के किशनपुरा रोड विश्व भारती स्कूल पास हुआ। इस हादसे में देसूरी के रामपुरा ढाणी निवासी बाबूलाल देवासी और दूसरी बाइक पर सवार पांचेटिया (नाडोल) निवासी गोविंद पुत्र पोलाराम गंभीर घायल हो गए। जिन्हें नाडोल हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। गोविंद को परिजन देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया। वही बाबूलाल देवासी को उसके परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। इस हादसे में दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे पुलिस ने चौकी परिसर में रखवाया।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm

बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवक घायल; दोनों के सिर फटे, जोधपुर किया रेफर; नाडोल के किशनपुरा रोड पर हुई घटना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान